उत्तर प्रदेश जूनियर बालक हैंडबॉल टीम घोषित,,निहाल बने कप्तान,, देखिये पूरी टीम की लिस्ट

Uttar Pradesh junior boys handball team announced, Nihal became the captain, see the list of the complete team.

(एस एम अरशद )

Lucknow news today । लखनऊ के निहाल जायसवाल को आगामी 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की बालक जूनियर हैंडबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है।
चयनित टीम की घोषणा रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। उन्होंने अपने आर्शीवचन में उत्तर प्रदेश टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप करौली (राजस्थान) में आगामी 9 से 13 जनवरी 2024 तक खेली जाएगी। चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम के कोच लखनऊ के मो.तौहीद होंगे।

टीम इस प्रकार हैं:

ज्ञान, मनीष यादव, मानवेंद्र (गोरखपुर), जय सिंह (सुल्तानपुर), निशांत (मेरठ), गोपाल, भारत (बस्ती), सुमित गौड़, कामरान (अमेठी), शुभम (अयोध्या), हरिनाथ, सोनू, दिव्यांशु, मनीष (आजमगढ़), निहाल जायसवाल, अमन भारती, शुभम (लखनऊ), अनुभव (प्रयागराज) । टीम कोच : मो.तौहीद (लखनऊ)

Leave a Comment