नीलामी प्रक्रिया में शाद अहमद सबसे महंगे खिलाड़ी जबकि वैभव सिंह दूसरे नम्बर पर रहे ।
27 सितंबर से केडीसी ग्राउंड पर खेली जाएगी प्रतियोगिता
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today ।बहराइच जनपद में वैदवान क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-3 , 2025 के ट्रॉफी का आज अनावरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डीसीए सचिव इशरत महमूद खान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर क्रिकेटर मनीष सिंह मौजूद रहे।ट्रॉफी अनावरण मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया। आईपीएल के तर्ज पे खेली जाने वाली इस प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी कराई गई। नीलामी प्रक्रिया में मंडल के 136 क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। नीलामी में टीम मालिको ने खिलड़ियों पर दांव लगाया । इस प्रीमियर लीग का शुभारंभ 27 सितंबर से केडीसी क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा। जिसमें बहराइच पैंथर्स,बहराइच राइडर्स, बहराइच रॉयल, बहराइच हिटर्स, बहराइच टाइटन, बहराइच स्ट्राइकर ,मनकापुर लायंस, बहराइच शिवाज़े फाइटर्स की टीमें प्रतिभाग करेंगी। नीलामी प्रक्रिया में शाद अहमद सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। जबकि वैभव सिंह दूसरे व ओसामा तीसरे नंबर पर रहे । 136 खिलाड़ियों में 120 खिलाड़ियों की नीलामी हुई ,जबकि 16 खिलाड़ी को खरीददार नहीं मिले। नीलामी प्रक्रिया का संचालन गोविंद सिंह चौहान ने किया।इस दौरान प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक हरेंद्र वेदवान, बृजेश सिंह क्रिकेटर, देवा रॉय , आयुष चित्रांश ,प्रदीप गुप्ता , प्रीत वेदवान ,समीर ,मोहित मिश्र,शादाब खान टीटी, सहित लोग मौजूद रहे ।


