वेबा महिला ने लगाई एसडीएम से गुहार,, की ये मांग,,

Veba woman appealed to SDM, made this demand,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में एक बेवा के पास घर नहीं है वह आसरा कॉलोनी में किराए से मकान लेकर रह रही है। पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने मामले की जांच डूडा विभाग को सौंपी है।
नगर में जब आसरा कॉलोनी का निर्माण किया गया था तब शासन की मंशा थी कि आसरा कॉलोनी के माध्यम से समाज के उन वर्ग के लोगों को आवास मुहैया कराए जाएं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। कॉलोनी का निर्माण कर आसरा आवासों का आवंटन भी कर दिया गया। लेकिन उसमें कुछ ऐसे लोगों को भी घर मिल गया जिनके पास आवास हैं। ऐसे लोगों ने अपने आवास किराए पर उठा दिए हैं। मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी गुड्डी देवी बेवा गोविंद ने एसडीएम सुशील कुमार को बताया कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है। वह अपने बच्चों के साथ अकेली ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। उसे आसरा कॉलोनी में एक घर किराए पर मिला है। जिसमें वह प्रतिमाह किराया देकर रह रही है। यदि उसे आसरा कॉलोनी में आवास का आवंटन हो जाता है तो उसके किराए की बचत होगी। पीड़िता ने एसडीएम से उसे आसरा कॉलोनी में आवास दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment