गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन की जानकारी लेने पहुंचे संस्कृत विवि के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ,,

कंट्रोल रूम में डीएम ने ऑनलाइन सीसी कैमरा के जरिए विस्तार से बतलाई व्यवस्थाएं

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में गौशालाओं के संरक्षण और उनकी देखभाल के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा बनाई गई कार्य योजना न सिर्फ प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास पद है बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी उससे प्रेरित हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को देव संस्कृत विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कुलपति एवं अंतरार्ष्ट्रीय वक्ता डॉ. चिन्मय पंड्या ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां एक और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे से मुलाकात की तो वहीं उन्होंने जिले में गौशालाओं के रखरखाव से जुड़ी व्यवस्थाओं को कंट्रोल रूम में पहुंचकर ऑनलाइन सीसी कैमरे के जरिए परखा। इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी ने उन्हें विस्तार से गौशालाओं में गोवंशों की देखरेख उनके खाने-पीने के प्रबंध सर्दी से बचाव के इंतेजामत आदि कई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।
गौरतलब हो कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या यहां नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कुंडी राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ के आयोजन में शामिल होने के लिए आए हुए थे सोमवार को वह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे के साथ मुलाकात की और उनसे जनपद में संचालित गौशालाओं के प्रबंधन के विषय में जानकारियां साझा की । इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कंट्रोल रूम में उन्हें ले जाकर वहां सीसी कैमरा के जरिए प्रसारित विभिन्न गौशालाओं के लाइव चित्रों के जरिए व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान के अलावा एडीएम नमामि गंगे, उप जिलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, कंट्रोल रूम प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Leave a Comment