Jalaun news . उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आज सुबह हुई एक युवती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस घटना में शामिल रहे एक बदमाश को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पहले युवती उससे काफी बातचीत करती थी मगर कुछ दिनों से उसने बातचीत करना बंद कर दिया इसी कारण उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । फिलहाल पुलिस ने युवती की हत्या में शामिल रहे मुख्य आरोपी राज अहिरवार को धर दबोचा है
इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने का किया प्रयास
यूपी की हत्या करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी जालौन मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राज अहिरवार है। उसने पूछताछ में बताया कि युवती उससे पहले बहुत बातचीत करती थी बाद में उसने बातचीत करना बंद कर दिया। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया। एसपी जालौन के अनुसार बदमाश को जब पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया तो उसने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसके चलते पुलिस ने आत्म रक्षार्थ गोली चलाई जिससे वह घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है