उत्तर प्रदेश एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल यूपी एसटीएफ ने आज मेरठ में शातिर बदमाश अनिल दुजाना को मुठभेड़ के बाद मार गिराया । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का बदमाश था और इसके कब्जे से बड़ी संख्या में असलहा व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।

यूपी एसटीएफ द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार एसटीएफ कि मेरठ यूनिट को सूचना संकलन के बाद यह महत्वपूर्ण जानकारी लगी थी कि शातिर बदमाश अनिल दुजाना बागपत से मुजफ्फरनगर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों से मिलने के लिए जा रहा है । पुलिस के अनुसार इस सूचना पर एसटीएफ की मेरठ यूनिट एक्टिव हो गई और बदमाश की घेराबंदी की गई तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने भी गोलियां चलाईं जिससे बदमाश घायल हो गया। आनन-फानन में घायल बदमाश को उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसटीएफ के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की शिनाख्त अनिल नागर और अनिल दुजाना के रूप में हुई और वह गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर का रहने वाला था।
5 दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज
एसटीएफ के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया शातिर बदमाश अनिल दुजाना काफी शातिर था और इसके खिलाफ 5 दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे । इसका काम भाड़े पर हत्या कराना लूट रंगदारी वसूलना विवादित प्रॉपर्टी में दखल अंदाज़ कर उनसे धन वसूलना अवैध खनन आदि था।
यह हुआ बरामद

एसटीएफ द्वारा जारी किए प्रेस नोट के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए शातिर अपराधी अनिल दुजाना के कब्जे से यह सामान बरामद हुआ।
1- 01 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर
2- 01 अदद कन्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
3- 01 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 30 बोर
4- 01 अदद तमंचा 315 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
5- 01 अदद स्कार्पियो गाड़ी नं0 डीएल-08सी-डीसी-4498
6- 35 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर (21 अदद जिन्दा कारतूस गाडी के अन्दर से)
7- 23 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
8- 10 अदद खोखा कारतूस
9- 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
10- 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (गाड़ी के अन्दर से )
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी विस्तार से जानकारी,,
