समाधान दिवस में ग्राम प्रधान ने की ये शिकायत,, डीएम ने दिए जांच कर समाधान के निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम गधेला के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बना हुआ है। इस अस्पताल तक जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता बना हुआ है। इस आम रास्ते पर करीब 30 वर्ष पूर्व खड़ंजा डाला गया था। वर्तमान में इस रास्ते की हालत जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉक डलवाई जा रही है। लेकिन गांव का ही एक व्यक्ति इसमें व्यवधान डाल रहा है। दो वर्ष से वह लगातार इस बाबत समाधान दिवस में शिकायत कर रहे हैं। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच सौंपकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।