रिपोर्ट बबलू सेंगर
हमने यही ठाना है बुंदेलखंड राज्य बनाना है ,, खंड-खंड अखंड बने बुंदेलखंड राज्य बने…..
Jalaun news today । पृथक बुंदेलखंड राज्य के गठन के संकल्प के लिए निकले गांव गांव पांव पांव यात्रा मशहूर हीरो राजा बुंदेला का आगमन उनके साथियों के साथ नगर के विद्यालय एनएसटी स्कूल जालौन में हुआ l
विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय परिसर में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया l
विद्यालय की छात्राओं ने आए हुए सभी अतिथियों के समक्ष बुंदेलखंड पर अपने विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किए। विचारों से प्रभावित होकर गांव गांव पांव पांव यात्रा का नेतृत्व कर रहे सिने अभिनेता राजा बुंदेला ने विद्यार्थी अदिति शुक्ला एवं लक्ष्मी तिवारी को सॉल्व पहनकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं एस आर ग्रुप के मलिक अशोक राठौर ने भी अपने शब्दों के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया l विद्यालय के निदेशक जसवंत सिंह तोमर के द्वारा एक छोटी सी सप्रेम भेंट आए हुए अतिथि को प्रदान कर इस यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई l
इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान (कार्यवाह जिलाध्यक्ष 𝐔𝐏𝐏𝐒𝐒), नित्यानंद प्रजापति (ब्लॉक अध्यक्ष जालौन ), अजय भदौरिया(ब्लॉक अध्यक्ष माधौगंढ ),प्रकाश नारायण यागिक (संरक्षक ), जय प्रकाश नरवरिया (बरिष्ठ उपाध्याक्ष ),शैलेन्द जाटव (उपाध्यक्ष ), आदि शिक्षाविद मौजूद रहे l
एनएसटी विद्यालय परिवार के प्रबंधक बीएस तोमर , प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सेंगर उप प्रधानाचार्य अवधेश कुमार उपाध्याय,संरक्षक जगत भूषण तोमर ,निदेशक जसवंत सिंह तोमर एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक बंधु भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने l