रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर से शौच के लिए जा रही दलित किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक गालियां व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी गांव के बाहर स्थित विद्यालय के पास शौच के लिए जा रही थी। तभी वहां बेटी के पीछे गांव का ही तालिब भी पहुंच गया और बेटी का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब बेटी ने विरोध किया और चिल्लाई तो उसने जातिसूचक गालियां देकर बेटी के साथ मारपीट कर दी। बेटी के चिल्लाने पर जब आसपास के लोग आए तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई गई। आरोपी को गिरफ्तार कर शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।