Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गांव में स्थित खेल के मैदान का समतलीकरण मनरेगा से कराए जाने के लिए ग्रामीण ने उपायुक्त मनरेगा को शिकायती पत्र भेजा है। जिसके माध्यम से खेल के मैदान का समतलीकरण कराकर खेल गतिविधियां शुरू कराने की मांग की गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने उपायुक्त मनरेगा को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि जनवरी 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खेल गतिविधियां शुरू कराने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए थे कि प्रत्येक गांव में अनिवार्य रूप से एक हेक्टयर समुचित भूमि चिहिन्त कर उस पर खेल का मैदान विकसित करने के साथ-साथ प्रत्येक राजस्व ग्राम पंचायत में ग्रामीण युवाओं में खेलों को बढावा देते हुए जमीन आरक्षित की जाए। साथ ही मनरेगा आदि से समतलीकरण कराकर खेल गतिविधियों प्रारंभ कराई जाएं। बताया कि इस आदेश के बाद ग्राम सभा ने जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भी पास करा दिया था। लेकिन इसके बाद खेल के मैदान को विकसित नहीं किया गया। सिर्फ खानापूर्ति की गई। समतलीकरण न होने से युवा खेल गतिविधियां नहीं कर पा रहे हैं। जिससे शासन की मंशा को ठेस पहुंच रही है। कई बार शिकायतों के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने मनरेगा उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि गांव में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मनरेगा योजना से जमीन का समतलीकरण कराकर, खेल के मैदान में बाउण्ड्रीबाल के साथ-साथ समुचित व्यवस्थाएं कराई जाएं। साथ ही खेल गतिविधियों को प्रारंभ कराया जाए ताकि युवा खेल में पारंगत होकर अपने जनपद और राज्य के साथ देश का भी नाम रोशन कर सकें।