(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । कुठौंदा बुजुर्ग में बीते चार दिनों से नमामि गंगे योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी से सप्लाई बंद है। जिसके चलते ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
नमामि गंगे योजना के तहत क्षेत्रीय ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। योजना के तहत घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। पानी की टंकी से सप्लाई तो शुरू हो चुकी है। लेकिन बीते चार दिनों से गांव में पानी की टंकी से सप्लाई बंद है। पानी की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए अब सरकारी हैंडपंपों का ही सहारा है। लोगों को काफी दूरी से पानी भरकर लाना पड़ता है। जिसके चलते वह परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, संतराम कुशवाहा, महादीन, भगवान सिंह आदि ने बताया कि चार दिन से पानी न आने से गांव के लोग परेशान हैं। जब पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी से बात की तो उसने बताया है कि लीकेज के चलते पानी टंकी में ऊपर नहीं चढ़ पा रहा है, जिससे सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई खराबी है तो उसे दुरूस्त कराया जाए। चार दिन बाद भी यदि लीकेज दुरूस्त नहीं कराया गया है तो वह कर्मचारियों की लापरवाही ही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जो भी खराबी है उसे सही कराय जाए और जल्द ही गांव में पेजयल आपूर्ति शुरू कराई जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।
