जालौन के इस गांव में चरमरा गई सफाई व्यवस्था, ग्रामीणों ने लगाई एसडीएम से गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के खनुवा गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। गांव के मुख्य मार्ग पर नाली को तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।
खनुआ गांव निवासी रशीद मंसूरी पुत्र गनी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया गया कि गांव में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। सबसे गंभीर समस्या मुख्य मार्ग की नाली को लेकर है। ग्राम प्रधान और सचिव ने महीनों पहले यह कहकर पुरानी नाली तुड़वा दी कि नई नाली बनाई जाएगी। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी नाली का निर्माण शुरू नहीं किया गया। नाली टूटी होने के कारण रास्ते में तीन से चार फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है। इस रास्ते से रोजाना ग्रामीण, महिलाएं और स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। कई बच्चे इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यदि जल्द ही नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण ने एसडीएम से जल्द से जल्द नाली का निर्माण कराने और गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों की आशंका खत्म हो।

Leave a Comment