नाली निर्माण के नाम पर धांधली का आरोप,, ग्रामीणों ने भेजा डीएम को शिकायती पत्र,,BDO करेंगे जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में नाली बनाने के लिए नाली खुदाई कराकर निर्माण सामग्री मंगवा ली गई थी। इसके बाद सामान उठा लिया गया। नाली का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की मांग करते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी भूप सिंह, श्याम बाबू, श्रीधर, खचेरे, अशोक कुमार, ठाकुरदास वर्मा, सरोज, होरीलाल, ओमप्रकाश साहू, गजराज सिंह, महेंद्र आदि ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनके गांव में सैयद बाबा के चबूतरे से खचेरे के मकान तक नाली का निर्माण कराया जाना था। नाली निर्माण के लिए प्रधान ने लगभग चार माह पूर्व नाली की खुदाई करा दी थी। खुदाई कराने के बाद निर्माण सामग्री ईंटा, बालू, सीमेंट आदि भी मंगवा लिया गया था, जो नाली निर्माण स्थल पर ही रखवाया गया था। नाली खोदे जाने के बाद कुछ दर तक को नाली का निर्माण करा दिया गया। इसके बाद वहां पड़ी निर्माण सामग्री को उठा लिया गया। जिससे अभी तक नाली अधूरी पड़ी हुई है। नाली के पानी से घरों में सीलन भी आ रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर नाली का निर्माण पूरा कराने की मांग डीएम से की है। वहीं, डीएम ने मामले की जांच के निर्देश बीडीओ को दिए हैं।