रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के गांव में बनी पक्की सड़क पर ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को बांध देते हैं। मुख्य मार्ग पर पशुओं के बंधे होने के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। मना करने पर पशु पालक झगड़ा करने लगते हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में ग्रामीणों के लिए गलियों को पक्का करा दिया गया है। गांव की गलियां लोगों को आवागमन के लिए पक्की करायी गयीं हैं। आम जनता के बनी सी सी सड़क पर गांव के कुछ पशु पालक अपने जानवरों को बांध देते हैं। सड़कों पर जानवरों के बैठने के कारण सड़क पर गंदगी पड़ी रहती है। वहीं जानवरों के कारण वाहन निकालने में दिक्कत होती है।
आरोप है कि जब राहगीर पशु पालकों को सड़क पर जानवरों को न बांधने के लिए कहते हैं तो पशु पालक झगड़ा करने पर आमदा हो जाते हैं। पशु पालकों से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम को शिकायत देकर गांवों की मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाली गलियों की पक्की सड़क पर पशुओं को बांधने वाले पशू पालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम से शिकायत करने वालों में अनिल कुमार, मनोज कुमार, संतोष आदि लोगों सम्मलित थे।