चोरों के आतंक से दहशत ग्रस्त ग्रामीणों ने संभाली सुरक्षा की कमान

राहुल उपाध्याय कुंज बिहारी शर्मा

Bahraich news today ।बहराइच जनपद के विशेश्वर गंज में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त विश्वेश्वरगंज के बेसिया, रमनगरा ग्रामीणों ने अब अपनी सुरक्षा स्वयं करने का फैसला किया है। बीती रात से गाँव के युवाओं और वरिष्ठ जनों ने लाठी-डंडे, टॉर्च और सीटी लेकर रातभर गश्त शुरू कर दी।
गाँव वालों का कहना है कि पिछले सप्ताह में कई घरों में तीन चोरों द्वारा कई बार ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस गश्त बढ़ाने के आश्वासन के बावजूद चोरी की वारदातें नहीं रुकीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक पहरेदारी की पहल की।
रखवाली दल में शामिल प्रमुख ग्रामीण विपुल तिवारी, अतुल तिवारी ,सतीश पुनीत, मिथुन , झूलेलाल, राधेश्याम मिस्त्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment