Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खाली जमीन पर प्रधान बनाना चाहते हैं कूड़ाघर,, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खाली पड़ी बंजर भूमि पर प्रधान कूड़ाघर का निर्माण कराना चाहते हैं। जबकि इस भूमि का उपयोग गांव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए ग्रामीण करते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कूड़ा घर का निर्माण रूकवाने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी अर्जुन सिंह, प्रेमनारायण, जगत सिंह, शेरसिंह, दीपक, अरूण कुमार, कल्यान, चंदन सिंह, कुंवर सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, भूरे, लालजी, अजय कुमार, सुरेंद्र, हरीराम, विकास आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि बंबा के पास मुख्य चौराहे पर खाली बंजर भूमि पड़ी है। इस बंजर भूमि पर प्रतिवर्ष श्रावण मास में भुंजरियों का मेला लगता है एवं लोधेश्वर धाम जाने वाले कांवड़ियों की कांवर रखी जाती है। इस भूमि का उपयोग बच्चे खेलने के लिए करते हैं और गांव में भागवत कथा आदि का आयोजन भी इसी भूमि पर होता है। धार्मिक कार्यों में उपयोग होने वाली इस सार्वजनिक भूमि पर गांव के प्रधान कूड़ाघर का निर्माण कराना चाहते हैं। कूड़ाघर बनने से यहां न सिर्फ बदबू फैलेगी बल्कि संक्रमण का भी खतरा बना रहेगा। इतना ही नहीं गांव में आयोजित होने वाले धार्मिक व सार्वजनिक कार्यों के लिए भी स्थान नहीं बचेगा। ऐसे में इस भूमि पर कूड़ाघर बनाया जाना उचित नहीं है। यदि बनवाना ही है तो इस स्थान पर सार्वजनिक बारातघर अथवा बच्चों के खेल के मैदान को बनवा दिया जाए। ग्रामीणों से एसडीएम से जनहित में प्रधान को कूड़ाघर बनाए जाने से रोकने की मांग की है।

आपका अपना चैनल

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment