Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पेरिस ओलिम्पिक खेल में भाग लेकर वतन वापस आयी विनेश फोगाट,हुआ भव्य स्वागत,, छलके आँसुओ के साथ विनेश ने कहा सभी का धन्यवाद

Paris Olympic 2024। पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट आज देश वापस लौट आई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका बड़े ही भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य नामचीन पहलवान वहां मौजूद रहे । देश की धरती पर वापस लौटी विनेश फोगाट यहां आने पर अपने आंसू नहीं रोक पाई और जहां काफिले के साथ चल रहे लोग उनका गर्म जोशी से स्वागत कर रहे थे तो विनेश फोगाट आंखों से आंसू छलकते हुए सबको देख रही थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह से भव्य स्वागत देख विनेश ने बड़े भावुक होकर कहा कि सभी देशवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद में बहुत भाग्यशाली हूँ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहलवान विनेश के दिल्ली पहुंचने से पहले ही, भारतीय पहलवान के प्रशंसक, दोस्त और परिवार के लोग दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे।

विनेश का भारत लौटने पर पूर्व पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उन्होंने पेरिस खेलों की स्टार को गले लगाकर बधाई दी। एक भावुक क्षण में, विनेश और साक्षी मलिक दोनों को हवाई अड्डे के बाहर गले मिलते हुए देखा जा सकता था।

सरपंच ने कहा गोल्ड मेडल विजेता की तरह होगा स्वागत

दिनेश फोगाट के वतन वापसी को लेकर उनके गांव के सरपंच राजेश सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विनेश का स्वागत गोल्ड मेडल विजेता की तरह किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Comment