
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एसडीएम व ईओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में जिला गोरक्षा प्रमुख आशीष द्विवेदी, नगर अध्यक्ष विहिप अनुराग तिवारी, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, अखिलेश बाथम, गोलू कुशवाहा आदि ने एसडीएम अतुल कुमार व ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने का आखिरी सोमवार आने वाला है। जिसके लिए नगर के मन्दिरों की नगर पालिका परिषद के द्वारा साफ सफाई व कलई की व्यवस्था एवं मंदिरों पर रोशनी की व्यवस्था कराई जाए। जिससे शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो। रक्षा बंधन के त्योहार पर नगर में पूरे दिन बिजली आपूर्ति कराई जाए। मुस्लिम समुदाय के निकलने वाले चेहल्लुम के ताजिया निकलने पर हिंदू बस्तियों व मंदिरों के छायादार पेड़ो की कटाई की जाती है। जिससे पर्यावरण का नुकसान हो रहा है, और छायादार पेड़ की कमी हो रही है। ऐसे में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे छायादार पेड़ो को नुकसान भी न हो और मुस्लिम त्योहार के ताजिये निकल जाएं। इसके अलावा ताजिया निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली व्यवस्था को बंद कर दिया जाता है। जिस मार्ग पर ताजिये हों उसी मार्ग की बिजली आपूर्ति ताजिया निकलने के दौरान बंद करने के लिए और अन्य सभी फीडरों की बिजली चालू रखने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया जाए।







