Jalaun news today । जालौन में आज होने वाले मतदान को लेकर मतदाता पर्ची घर घर न पहुंचने के कारण मतदाताओं को भटकना पड़ा तथा विभिन्न पार्टियों के बने बूथों पर जाकर पर्ची बनवानी पड़ी। लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष हुए नगर पालिका परिषद के चुनावों में घर घर पर्ची पहुंचने के कारण लोगों को पर्ची के भटकना नहीं पड़ा था। इस बार जहां बी एल ओ ने पर्ची बांटने कम दिलचस्पी दिखाई है वहीं राजनैतिक दलों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। पूर्व भी बी एल ओ के साथ राजनैतिक दल के लोगों द्वारा भी पर्ची बटवायी जाती थी। इस बार दोनों ओर से हुई उदासीनता के कारण लोगों को पर्ची बनवाने के लिए परेशान होना। पोलिंग बूथ पर बी एल ओ के बैठने की व्यवस्था न होने के कारण वह अपने हिसाब से स्थान पाकर बैठे हुए थे। बी एल ओ के बैठने का स्थान सुनिश्चित न होने मतदाता द्वारा उन्हें न पहचानने के कारण परेशानी हुई तथा न चाहते हुए भी राजनैतिक दलों के बने बूथ पर जाकर पर्ची बनवानी पड़ी। मतदाता अरविंद कुमार, नीरज, सुशील कुमार, नरेंद्र कहते हैं कि घर में पर्ची न पहुंचने के कारण उन्हें वोट डालने से पहले पर्ची बनवानी पड़ी जिससे थोड़ा समय ज्यादा लग गया तथा परेशानी हुई।
जालौन में शुरू हुआ प्रीमियर लीग,,,इतनी टीमें ले रही भाग,,
uttampukarnews
शिव पुराण कथा में शिव विवाह की कथा सुन आनंदित हुए श्रोता,,,
uttampukarnews