यूपी नोएडा में दीवार गिरी ,, 4 की मौत ,,

नोएडा सेक्टर-21 गिरी निर्माणाधीन दीवार, 4 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर-21 में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसा तब हुई जब मजदूर सफाई कर रहे थे तभी अचानक बाउंड्री वॉल के गिरने से हड़कंप मच गया।
नोएडा सेक्टर-21 में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। मजदूर जब तक खुद को बचाने की कोशिश करते तब दीवार भरभराकर उनके उपर गिर चुकी थी। खबरों के अनुसार बचाव कार्य के दौरान अब तक चार शवों को निकाला गया हैं। अंदेशा है कि और भी लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
मौके पर पहुंचे गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई ने जारनाकी दी कि धटना स्थल पर बचाव कार्य जारी हैं। घटना कैसे हुई उसकी जांच की जा रही हैं। शुरूआती तौर पर पता चला है कि जब मजदूर नाली बनाने का काम कर रहे थे तभी कुछ ईंटे उनके उपर गिरी। देखते ही देखते पूरी दीवार मजदूरों पर गिर गयी। मौके पर फायर ऑफिसर और कमिश्नर भी पहुंचे हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना,, जारी किए निर्देश

यूपी के नोएडा में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Comment