जामा मस्जिद के सामने हुआ जलसे का आयोजन ,,

………….आप आये तो जमाने में बहार आयी है: सैफ रजा कानपूरी

राहुल उपाध्याय नबी अहमद

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

रुपईडीहा, बहराइच। नूर ही नूर है जलवों में वो रानाई है, किसकी आमद है किसरा भी धराशायी है…..आप आये तो जमाने में बहार आयी है। सैफ रजा कानपुरी ने जब ये अशआर पेश किए तो पूरी महफिल तालियों व नारा-ए-तकबीर से गूंज उठी। मौका था बारह रबीउल अव्वल का। रबीउल अव्वल के पुरखुलूस मौके की पूर्व संध्या पर सीरत कमेटी जामा मस्जिद के सामने एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में शामिल सय्यद कौनैन अशरफ जमील हसमत गोंडवी, नौशाद आलम गोंडवी व खुसूसी मुकर्रिर मौलाना शब्बीर हसन शामिल रहे। जलसे की निजामत हिंदुस्तान के चर्चित नाजिम मौलाना जमाल अख्तर सदफ ने हुजूर मोहम्मद की जिंदगी पर रौशनी डालते हुए कहा कि उनके आने से समाज की अनेक बुराईयां खत्म हुई व इंसानियत को नया पैगाम मिला। उनके पहले बेटियों को जिंदा दफ्न कर दिया जाता था। इस बुराई की उन्होंने पुरजोर मुखालफत की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी लोग मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलें तो दुनिया में अम्नो आमान कायम हो सकता है। कार्यक्रम की सफल बनाने में सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद खेसाल फारूकी, शमशाद खान, नौशाद हुसैन अशरफी, डॉ सज्जन अशरफी, हाफिज अतीक, मोहम्मद महबूब अहमद, गुलाम वारिस, हाजी अब्दुल माजिद व मोहम्मद आलम सहित लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment