जालौन के इस विद्यालय परिसर में हुआ वाटर कूलर का लोकार्पण,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय काशीनाथ में छात्र, छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया और आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिषद में वाटर कूलर का भी लोकार्पण किया गया।
शिक्षा अधीक्षक श्रीनारायण द्विवेदी की स्मृति में उनके पुत्र गिरीशनंदन द्विवेदी ने पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय काशीनाथ के छात्र, छात्राओं को गर्मी के मौसम में शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर समर्पित किया है। जिसका लोकार्पण एबीएसए प्रीति राजपूत का शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सीपी गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान एबीएसए ने भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा नगर के सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर लगवाकर उनमें पढ़ने वाले बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए शाखा के सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 50 छात्रों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। अंत मे शाखा अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाविप मुख्य शाखा जालौन मानव सेवा के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. बृजेंद्र दुबे ने किया। इस मौके पर राजीव माहेश्वरी, सुशील बाजपेई, हिमांशु पोरवाल, पवन प्रजापति, राजू पोरवाल, शैलेंद्र चंसौलिया, दिनेश यादव, कल्पना बाजपेई, अर्चना द्विवेदी, अनन्य द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment