(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जल संस्थान की पुरानी पाइप लाइन में पानी नहीं आ रहा है। पास में ही दूसरी नई पाइप लाइन डाली गई है। मोहल्ले के लोगों ने जलसंस्थान से नई पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़े जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी वसीम हक, अनीस मंसूरी रमजानुल, जनक सिंह आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में लगभग 50 वर्ष पूर्व जलसंस्थान की पाइप लाइन डाली गई थी। उक्त पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है और उसमें पानी लगभग न के बराबर आता है। पानी न आने से जिन लोगों के कनेक्शन उक्त पाइप लाइन से उन्हें पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान द्वारा हाल ही में एक नई पाइप लाइन डलवाई है। जिसमें पानी की कोई समस्या नहीं है। उक्त पाइप लाइन में बराबर पानी आ रहा है। जल संस्थान जो नए कनेक्शन दे रहा है वह इसी नई पाइप लाइन से दे रहा है। यदि पुराने कनेक्शन को भी उक्त नई पाइन लाइन से जोड़ दिया जाएं तो मोहल्ले में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को देखते हुए पुराने कनेक्शन को उक्त नई पाइप लाइन से जोड़ने की मांग की है। ताकि मोहल्ले के लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना न करना पड़े।