लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण करने पहुंचे विभागीय मंत्री श्री सिंह ने कमरों में जाकर भी वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की स्थिति का जायजा लिया । और इस दौरान जो अफसर उनको अनुपस्थित मिले उनका 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश भी जारी किया।
उल्लेखनीय है कि यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री श्री सिंह ने राजधानी लखनऊ में स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। विभागीय मंत्री के कार्यालय में औचक निरीक्षण की सूचना पर वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल शक्ति मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों के कमरों में जाकर व्यवस्थाओं को चेक किया और इस अवसर पर उन्हें जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनका उन्होंने 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जारी किए हैं।

हालांकि गैर हाजिर रहे निचले कर्मचारियों को उन्होंने यह कहते हुए बख्श दिया कि अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के सभी विभागों का निरीक्षण किया. जलशक्ति मंत्री दफ्तर के पार्क की अव्यवस्था देखकर भी नाराज दिखे और अधिकारियों को आस-पास की स्थिति को बेहतर करने की ताकीद की।

मुख्यालय में खड़ी कबाड़ गाड़ियों के जखीरे पर भी जलशक्ति मंत्री नाराज नजर आये. अधिकारियों को उन्होंने साफ ताकीद की कि अगर अगली बार के निरीक्षण में स्थितियां नहीं सुधरी तो वो कड़ी कार्रवाई करेंगे.
जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के सभी बड़े अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वो अपना अधिक समय फील्ड में दें, ताकि जमीनी हकीकत उनके सामने सही-सही आ सके. इसके लिए जलशक्ति मंत्री ने फील्ड और ऑफिस के लिए वर्क प्लान बनाकर कार्य करने की अपेक्षा सभी अधिकारियों से की है। देखिये पूरा निरीक्षण हमारी चैनल पर –