Jalaun के इस विद्यालय में लगवाया गया वाटर प्यूरीफायर,, बच्चों को मिलेगा शुद्ध जल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में बच्चों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा स्थानीय विवेकानंद इंटर कालेज में वाटर प्यूरीफायर (आर ओ) लगवाया गया है ।वाटर प्यूरीफायर के शुभारंभ होने के मौके पर बच्चों को शर्बत पिलाया गया ।
भारत विकास परिषद क्षत्रसाल शाखा द्वारा लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए नगर में लगातार वाटरकूलर लगवा रही है। वाटरकूलर लगवाने के साथ ही अब वाटर प्यूरीफायर लगवाना शुरू कर दिया है। परिषद द्वारा नगर में पहला वाटर प्यूरीफायर स्थानीय विवेकानंद इंटर कालेज में लगवाया है। बच्चों के साथ शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को वाटर प्यूरीफायर (आर ओ) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बच्चों को आर ओ के पानी का शर्बत बनाकर बच्चों को पिलाया गया। इस मौके पर डां वेदप्रकाश शर्मा, डां ब्रजेन्द्र दुबे, सुशील वाजपेयी, देवी शरण द्विवेदी, सिंटू महाराज, प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment