जालौन के इस क्षेत्र में 5 घण्टे बाधित रही जलापूर्ति,, यह है वजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन बाजार में पोस्ट आफिस के जर्जर तार हटाकर केविल डालने का काम मंगलवार को किया गया। तार बदलने के कारण देवनगर चौराहे से पानी की टंकी तक बिजली आपूर्ति 5 घंटे बाधित हुई जिससे दुकानदार का व्यापार प्रभावित हुआ।
नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे से कांजी के बीच बिजली के खुले तार पड़े हैं। खुले तार होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग खुले तार हटाकर केविल डालने का काम करा रहा है। उपखंड अधिकारी सूरज सोनी के नेतृत्व में अवर अभियंता नवीन कंजोलिया के निर्देशन में प्राइवेट कम्पनी मोंटी कार्डलो द्वारा केविल डालने का काम कर रही है। मंगलवार को देवनगर चौराहे से कांजी हाउस के बीच केविल डालने का काम कराया गया। बंद केविल डालने के कारण पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आसपास की बिजली आपूर्ति ठप्प रही।केविल बदलने के कारण पानी की टंकी, तहसील रोड, स्टेट बैंक चौराहा समेत आसपास के बाजार की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। लगातार बिजली आपूर्ति ठप्प रहने कम्प्यूटर, आनलाइन व बिजली से जुड़े दुकानदारों को दिक्कत हुई।