रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में फसल की सिंचाई के लिए नहर में पानी कम आने से किसानों को सिंचाई में दिक्कत होती है। सरकारी नलकूप के लिए सर्वे होने के बाद भी नलकूप का निर्माण नहीं हो रहा है। किसान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर नलकूप का निर्माण कराने की मांग की है।
बाबई निवासी राजीव कुमार, रामदयाल आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनकी खेती महिया कमलपुर मौजे में स्थित है। इस मौजा में नहर का पानी काफी कम आता है। जिससे फसल की सिंचाई नहीं हो पाती है। जिससे फसल की पैदावार कम होती है। कई बार पानी न मिलने से फसल नष्ट तक हो जाती है। नलकूप निर्माण के लिए किसान कई सालों से मांग कर रहे हैं। बताया कि इससे पूर्व शिकायत में उनके द्वारा नलकूप निर्माण खंड को आदेशित किया गया था। जिसके बाद सर्वे भी हो चुका था। लेकिन इसके बाद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और आज तक नलकूप निर्माण के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। किसानों ने डीएम से किसानों के हित को देखते हुए मौजा महिया कमलपुर में नलकूप का निर्माण कराने की मांग की है।






