जालौन नगर में बेअसर साबित हो रही साप्ताहिक बंदी,,,एसडीएम ने जारी किए ये निर्देश

Weekly closure is proving ineffective in Jalaun Nagar, SDM issued these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में साप्ताहिक बंदी का असर बेअसर साबित हो रहा है। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बाजार बंद पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा है। साप्ताहिक बंदी के दिन अधिकारियों के भ्रमण न करने से लोग अपनी दुकानें खोलने लगे हैं।
नगर में सोमवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए निर्धारित है। पूर्व में अधिकारियों के आकस्मिक भ्रमण के चलते नगर में स्थित सभी दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद ही रहने लगी थीं। लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से अधिकारियों का भ्रमण न होने के चलते दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने लगे हैं। शुरूआत एक दो दुकानें खुलने से हुई। इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानों को खोलने लगे। इनमें शराब ठेका गली, पुरानी नझाई गली के आसपास के अलावा सब्जी मंडी और तहसील रोड पर व कांजी हाउस चौराहे के आसपास, चुर्खी रोड, समेत कई स्थानों के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें खोले रहते हैं। मजे की बात तो यह कि तहसील के आसपास के दुकानदार भी साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं नहीं कर रहे जिससे साप्ताहिक बंदी का पालन करने वाले दुकानदार मायूस होते हैं। साप्ताहिक बंदी का पालन करने वाले दुकानदारों का कहना है कि यदि कार्रवाई न हुई तो वह भी अपनी दुकानें खोलने लगेंगे। कानून का पालन कर उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि अन्य लोग जो कानून का पालन नहीं कर रहे हैं वह लाभ कमा रहे हैं।

एसडीएम ने दिए निर्देश

इस बाबत एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह व्यापार मंडल से बात कर साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित करें।

Leave a Comment