Jalaun news today । जालौन नगर में घर के सामने ताश खेलने से मना करने पर दो लोगों ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी जगमोहन ने पुलिस को बताया कि उनके घर के सामने अतुल व मोटे उर्फ गोलू निवासीगण अज्ञात उसके घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे और आपस में गाली, गलौज कर रहे थे। जिससे परिवार के सदस्यों को परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर जब उन्होंने घर के बाहर निकलकर उन्हें ताश खेलने से मना किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट
जालौन। शराब के नशे में दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी अतबल ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही विकास व विनय शराब के नशे में उसके घर के सामने खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717