मजदूर ने मजदूरी करने से किया इनकार तो दबंगों ने घोंट दिए बांधकर उसके बाल,, यूपी के इस जनपद के है मामला

Jhansi news today। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बेखौफ दबंगों ने एक मजदूर को बांधकर पहले तो काफी बेइज्जत किया और बाद में उसके बाल घोंट दिए । अपने साथ हुई इस दरिंदगी की सूचना पीड़ित ने थाने पर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मजदूर के बाल घोटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के बड़ा गांव क्षेत्र के टाकोरी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में दबंग लोग एक मजदूर को बैठाकर जबरन उसके बाल घोंट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मजदूर का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने दबंग को मजदूरी पर जाने के लिए मना कर दिया था और इसी बात पर गुस्साए दबंगों ने पहले तो उसे रस्सी से बांधकर काफी बेइज्जत किया और बाद में उसके बाल बीच गांव में बिठाकर घोंट दिए।

पुलिस ने जारी किया बयान

झांसी जनपद में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रकरण के संबंध में बड़ी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना सीपरी बाजार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment