Jalaun news today । पत्नी से रुपये मांगने और रुपये न मिलने पर पत्नी के साथ गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति घर खर्च के लिए रुपये तो देते नहीं हैं। उल्टा उससे रुपयों की मांग करते हैं। रविवार की सुबह पति उससे रुपये मांग रहे थे। उसने बताया कि उसके पास रुपये नहीं हैं वह कहां से रुपये लाएगी। उल्टा उसे ही उसको घर खर्च के लिए रुपये देने चाहिए। इस बात से नाराज होकर पति गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।