5 वर्षीय बालिका पर जंगली जानवर ने किया हमला, मौत , मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

कैसरगंज,बहराइच। तहसील के अंतर्गत ग्राम मजरा परागपुरवा मंझारा तौकली में आदम खोर भेड़िया ने 5 वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाया सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से जिले के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे
मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग अधिकारी और तहसील कैसरगंज के उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किए और घटना के बारे में जानकारी लेते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

वही जो कुछ लोग भेड़िया बता रहे हैं तो कुछ का कहना जंगली जानवर लेकिन उसे पकड़ने के लिए जाल और पिंजरे का इंतजाम किया गया l ड्रोन कैमरे के माध्यम से हिंसक जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है l हालांकि ग्रामीणों के अनुसार दिन में भी गांव के अंदर देखा गया भेड़िया जिसे ग्रामीणों ने दौडाया l भेड़िया गन्ने के खेत में जा छिपा
वन विभाग के अधिकारी ओमकार यादव ने बताया की टीम गठित की जा रही जानवर को पकड़ने के लिए l धूप ज्यादा होने के कारण ड्रोन काम नहीं कर रहा है l ग्रामीणों में भय का माहौल है l

Leave a Comment