जारी है सर्दी का सितम,,लखनऊ में 1 से लेकर 8 वी तक की बढ़ी छुट्टियां, अब इतनी तारीख को लगेगी क्लासेज

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सर्दी के सितम से लोग इस समय बेहाल है। ऐसे में स्कूली बच्चों को भीषण सर्दी से बचने के लिए राजधानी लखनऊ में 8 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है ताकि बच्चों को भीषण सर्दी से बचाया जा सके। इसके आदेश डीएम लखनऊ ने जारी कर दिए हैं ।बता दें आपको इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में है । आलम यह है कि लोग घरों से निकलने से पहले पूरी तरह ऊनी गर्म कपड़ों में ढके हुए ही निकलते हैं । ऐसे में स्कूली बच्चों को भीषण सर्दी से बचाने के लिए डीएम लखनऊ ने 8 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की क्लासों की छुट्टी कर दी है तो वहीं कक्षा 9 से लेकर 12 वी तक की क्लास है 10: बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक चलेंगी। इसके निर्देश डीएम लखनऊ ने जारी कर दिए हैं।