Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मौसम बदलने के साथ ही अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या,, सीएचसी में उठी पंखा लगवाने की मांग

Jalaun news today । उमस भरी गर्मी ने आम जनता को परेशान कर दिया है। बदलते मौसम व उमस के चलते अस्पताल में खांसी, जुखाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सीएचसी में डॉक्टर के पास और दवा वितरण कक्ष पर व तीमारदारों की लंबी लाइन लगी रहती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बदलते मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य तौर पर 400 से 500 मरीज पहुंचते थे। वहीं अब संख्या बढ़कर 700 से 800 तक हो गई है। सोमवार को अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी नजर आई। सबसे अधिक मरीज खांसी, जुखाम, बुखार व शरीर में दर्द के रहे। वहीं, महिलाओं और बच्चों की भी अच्छी खासी तादाद नजर आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. के डी गुप्ता, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. उमेश आदि के चेंबर के बाहर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ नजर आई। वहीं, चिकित्सकों को दिखाने के बाद मरीज या उनके तीमारदार जब दवा काउंटर पर पहुंचते हैं तो वहां भी लंबी लाइन लगी रही। उमस भरी गर्मी में दवा वितरण कक्ष के बाहर पंखा आदि की व्यवस्था न होने से मरीज व तीमारदार परेशान नजर आए। चिकित्सालय में आए मरीजों के तीमारदार आशा देवी, कृष्णा, राहुल, विवेक आदि ने सीएचसी प्रभारी से दवा वितरण कक्ष के बाहर गर्मी को देखते हुए पंखा लगवाने की मांग की है।

Leave a Comment