बहराईच में एक बार फिर बालक पर किया भेड़िया ने हमला,,माँ और बहिन भिड़ी बची जान,,

Bahraich news today ।उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भेड़िए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भेड़िए ने एक बार फिर से एक 10 वर्षीय बालक को शिकार बनाने का प्रयास किया वह तो अच्छा हुआ कि बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसकी बहन और मां आ गई और भेड़िए पर टूट पड़ी जिससे वह भागने पर मजबूर हो गया । घायल हुए बच्चे को पहले जिला चिकित्सालय भेजा गया बाद में उसकी हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। यह पूरा मामला महसी क्षेत्र के गंगापुर गांव का बताया जा रहा है।

घर के बाहर पढ़ाई कर रहा था रोहित

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जनपद के महसी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुरवा गांव का रहने वाला 10 वर्षीय बालक अपने घर के बाहर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चों को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए पास में ही लगे नल पर चला गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब बच्चा पानी पी रहा था इस दौरान झाड़ियों से निकले भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुई हमले से बच्चे की चीख निकल गई उसकी चीख सुनकर उसकी मां और बहन दौड़े और बच्चे को बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई। अंततः भेड़िए को मौके से भागना पड़ा लेकिन बच्चा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रोहित को अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।