
राहुल उपाध्याय
Bahraich news today । बहराइच जनपद में भेड़िए का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते कल महसी क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालक के ऊपर किये गए हमले को लोग अभी भुला भी नही पाए थे कि आज फिर भेड़िए ने कैसरगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोदहिया नंबर 3, नया लोधन पुरवा गांव में गुरुवार को दहशत फैल गई जब एक भेड़िया ने तीन वर्षीय बच्ची को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। आज हुई इस घटना में लापता बच्ची का नाम जाह्नवी (उम्र लगभग 3-4 वर्ष) पुत्री संतोष बताया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, पुलिस बल तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटी हुई है, वहीं प्रशासन पूरी मुस्तैदी से बच्ची की तलाश में लगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बीते कल भी भेड़िये ने महसी क्षेत्र के गंगापुरवा गांव के रहने वाले एक 10 वर्षीय बालक पर उस समय हमला कर दिया था जब वह नल पर पानी पी रहा था तभी झाड़ियों से निकले भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया था बच्चे की चीख पुकार सुन बच्चे की बहिन और माँ ने बहादुरी दिखाते हुए भेड़िये को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की थी और घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया था जहाँ से उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है। आज फिर इसी जनपद में भेड़िये ने बच्ची को निशाना बनाया है।







