महिला ने लगाया मारपीट व गाली गलौज का आरोप,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर धमकी देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी प्रमिला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही युवक दीपक उनके परिवार से रंजिश रखता है। रंजिश को लेकर अक्सर गाली, गलौज करता रहता है। लेकिन शांति बनाए रखने के लिए परिवार के सदस्य चुप रहते हैं। जिससे उसके हौसले बढ़ गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सु सुबह दीपक उनके घर के बाहर खड़ा होकर गाली, गलौज कर रहा था। काफी देर तक जब वह शांत नहीं हुआ तो उन्होंने बाहर आकर गाली देने से मना किया। इससे नाराज होकर उसने मारपीट करते हुए धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

युवक ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप

जालौन। पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा निवासी सिंकू राजा ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरी में उसकी ससुराल है। उसकी पत्नी मायके में है। वह अपनी पत्नी को लेने के लिए गुरूवार को ससुराल आया था। ससुराल पहुंचने पर ससुराल को लोग पत्नी को उसके साथ भेजने के लिए तैयार नहीं हुए। जब उसने इसका कारण पूछा तो उन्होंने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment