जालौन क्षेत्र में महिला ने लगाया मारपीट का आरोप,, यह बताई बजह,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर दीवार बना रहे लोगों को मना करने पर वह मारपीट पर आमादा हैं। पुलिस व प्रशसन से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के तहसील माधौगढ़ गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर निवासी अर्चना देवी पत्नी नागेंद्र सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी पुलिस व लेखपाल से सांठगांठ कर उसकी जगह पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जब उसने रोका तो मारपीट पर आमादा हो गए। इसकी शिकायत एसडीएम व पुलिस से भी की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टा उस पर ही दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Leave a Comment