समझौता होने के बाद भी महिला पर धमकाने का आरोप,,,पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद में समझौता होने के बाद भी महिला दूसरे पक्ष के व्यक्ति को धमका रही है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराज निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व उसका पड़ोस की महिला से जानवर को बांधने को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर महिला ने डायल 112 को सूचना दे दी थी। पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। समझौते के बाद महिला अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और समझौते में रकम लेने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave a Comment