ट्रेनिंग कर रही महिला आरक्षियों ने लगाए ये बड़े आरोप,,

UP News Today । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में हाल ही में पुलिस विभाग में भर्ती होकर ट्रेनिंग कर रही महिला आरक्षियों ने व्यवस्थाओं पर तमाम आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। ट्रेनिंग कर रही महिला रिक्रूटमेंट का आरोप है कि यहां पर बाथरूम में कैमरे लगाए गए हैं और उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा है । इसके अलावा भी महिला आरक्षियों ने कई आरोप लगाए हैं। महिला आरक्षियों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है । हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रही इन खबरों के बाद शासन ने महिला आरक्षियों से अभद्रता करने वाले एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

यह है मामला

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई पुलिस विभाग की भर्तियों के बाद अब नई भर्ती वाले आरक्षी की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यह ट्रेनिंग चल रही है। इसी कड़ी में यूपी के गोरखपुर जनपद के PAC मैदान में चल रही ट्रेनिंग को लेकर महिला रिक्रूटमेंट ने वहां की व्यवस्थाओं पर काफी आरोप लगाए हैं।

महिला आरक्षियों का आरोप है कि उनको यहां पर खुले में नहाना पड़ रहा है और उनके बाथरूम में कैमरे भी लगाए गए हैं इसके अलावा एक कमरे में बड़ी संख्या में महिला आरक्षी की रोकने की व्यवस्था है जबकि वहां पर पंखा उतनी मात्रा में नहीं लगाए गए हैं जितने की आवश्यकता है इसके अलावा भी महिला आरक्षियों ने कई आरोप लगाए हैं।

अखिलेश यादव ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार

गोरखपुर से महिला पुलिस रिक्रूट्स के ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतज़ामी के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार आ रहे हैं। न बिजली है, न पानी, न गरिमापूर्ण स्नानालय।

जब मुख्य नगरी का ये हाल है तो शेष का क्या कहना।

नारी वंदना भाजपा का जुमला है।

IG PAC ने कही यह बात

इस सम्बंध में आईजी पीएससी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि बिजली पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी महिला पीएसी ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर में। अब उसे ठीक कर लिया गया है। बाथरूम में कोई कैमरा नहीं लगा। एक ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर द्वारा बदतमीजी की शिकायत हुई थी उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

Leave a Comment