कैसरगंज कोतवाली की महिला आरक्षियों ने चलाया मिशन शक्ति अभियान

कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिपतपुरवा में लगाया जागरूकता कार्यक्रम

राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी

कैसरगंज,बहराइच। कैसरगंज कोतवाली के द्वारा मिशन शक्ति के तहत ग्राम महीपतपुरवा में जागरूकता कार्यक्रम का पंडाल लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। महिला आरक्षी दीपिका त्रिवेदी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी सब इंस्पेक्टर आशा वर्मा ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि कोई भी महिला कभी भी कहीं भी जा सकती है आने जाने में महिलाओं को किसी भी तरीके का संकोच नहीं करना चाहिए उनकी मदद के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैद है रास्ते में आने जाने पर या बाजार में कहीं भी गंदे विचारधारा वाले व्यक्तियों द्वारा कोई शरारती हरकत की जाती है। तो उन्हें अपने मन में न रख कर बल्कि तत्काल प्रभाव से बीट महिला अधिकारी या वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1076 ,112, 1098 आदि सरकारी नंबरों का तत्काल इस्तेमाल करें और हम पुलिस वालों को तुरंत सूचना दें ताकि समाज में गंदे विचारधारा वाले व्यक्तियों के ऊपर दंडात्मक एवं कठोर कार्रवाई की जा सके जिससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। इस मौके पर महिला आरक्षी आरती यादव,महिला आरक्षी पप्पी चौधरी,महिला आरक्षी दीपिका त्रिवेदी आदि महिला आरक्षी मौजूद रही।

Leave a Comment