सीमा क्षेत्र में महिलाओं को मिली नई ताकत, एसएसबी ने बांटीं 6 सिलाई मशीनें

Bahraich news today। बहराइच जनपद में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्राम सलारपुर में एक विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम मूर्तिहा और निधिपुरवा के ग्राम प्रधानों को 06 सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने की। इस दौरान एसएसबी के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कमांडेंट रमोला ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सीमा क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई,कढ़ाई जैसे कौशलों से जोड़कर उन्हें स्वरोज़गार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है। ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास जीवंत गाँव की संकल्पना को सशक्त बनाने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एसएसबी के इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को न केवल रोजगार के साधन मिलेंगे। बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।