World cup 2023 । वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल के मैच में भारतीय धुरंधरों ने न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन से हराते हुए फाइनल में स्थान पा लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के टीम को करारी शिकस्त दी।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत खेले जा रहे क्रिकेट मैच में आज सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से था पहले टॉस जीतकर भारतीय बल्लेबाजों ने 398 रन बनाकर न्यू की टीम को 399 रन का लक्ष्य दिया था । इसके बाद खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय धुरंधरों ने 70 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में स्थान पा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट झटक कर न्यूजीलैंड की टीम को ढेर कर दिया।
