वर्ल्ड कप 2023 : भारत ने बांग्लादेश को हराकर हासिल की जीत,,कोहली ने बनाये 97 गेंदों पर 103 रन

World Cup 2023: India won by defeating Bangladesh, Kohli scored 103 runs on 97 balls

World cup 2023 news : वर्ल्ड कप के अंतर्गत आज खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को हराकर जीत हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य को भारत ने 42वें ओवर हासिल करते हुए इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की।

फोटो साभार bbci


विराट कोहली ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जमाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वर्ल्ड कप में विराट कोहली का तीसरा शतक है । वहीं चेज़ करते हुए वर्ल्ड कप में कोहली का पहला शतक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 41.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। वहीं शुबमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट झटका।

फोटो साभार bcci


वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया।
दूसरी ओर भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। इस दौरान 9वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। वहीं अब 22 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से धर्मशाला में होगा। गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। ( साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment