World cup : 2023 । वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए आज पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है । कहीं कोई हवन पूजन करते हुए भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना कर रहा है तो कोई भजन कीर्तन करते हुए टीम इंडिया की जीत की कामना किए हुए हैं। इसी कड़ी में उज्जैन के बाबा महाकाल की विशेष पूजा की गई तो वहीं भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी टीम इंडिया की जीत के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर में विशेष पूजा की गई। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने भजन कीर्तन करते हुए टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत होने वाले क्रिकेट मैच में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच होने वाला है। आज दोपहर 2 बजे से होने वाले इस फाइनल मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी । विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश में कहीं लोग दुआ कर रहे हैं तो कहीं विशेष पूजा अर्चना करते हुए टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई तो वहीं अयोध्या की हनुमानगढ़ी मंदिर में आज सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही है और वहां मौजूद लोग भजन कीर्तन करने में भी जुटे हुए हैं।