प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमबी गंगा बिलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके अलावा पीएम मोदी ने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यह उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में कही ये बात
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबे नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है । इससे पूर्व भी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं ।

पीएम मोदी ने कहा कि यह गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। यह क्रूज़ यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है। उन्होंने कहा कि यह क्रूज़ जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा। क्रूज टुरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्था हम देश भर की नदी जलमार्ग में तैयार कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि क्रूज टुरिज्म का नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार स्वरोजगार के नए अवसर देगा साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए तो यह आकर्षण होगा ही देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे वह भी अब पूर्वी उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खानपान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी यह बेहतरीन अवसर है यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय राजमार्ग भारत में थे आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है इनमें से लगभग दो दर्जन मार्गों पर सेवाएं चल रही है।