(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । ग्रामीण क्षेत्र में अयोध्या से आए पूजित अक्षत व पत्रकों का वितरण लगातार जारी है। रविवार को कथा वाचक हर्षिता किशोरी की अगुवाई में ग्राम बंगरा में घर घर पूजित अक्षत का वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों व मंदिरों को दीपावली की तरह सजाने की अपील की गई।
ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बंगरा में कथा वाचक हर्षिता किशोरी की अगुवाई में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। जिसमें राजकुमार दौहलिया, पूरन सिंह भदौरिया, वीरबल्लभ सिंह राजावत, मंजीत सिंह राजावत, धर्मेंद सिंह भदौरिया, मनोज सिंह राजावत, पंचू राजावत, लाहौर सिंह भदौरिया, अवनीश सिंह तोमर, ममता भदौरिया, गुड़िया राजावत, शगुन दौहलिया, एकता, वंदना ब्यास आदि ने गांव में घर घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया। जिसमें हर्षिता किशोरी ने अपील की अयोध्या में प्रभू श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घरों व मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, रामनाम संकीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन आदि का आयोजन करें। अपने घरों और पड़ोस के मंदिरों में शाम को दिये जलाएं। 22 जनवरी को बिल्कुल दीपोत्सव की तरह मनाएं। आपके आसपास होने वाले कार्यक्रमों में सभी रामभक्त भक्ति भाव से शामिल हों।