स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,, महिला सभा की अध्यक्ष ने डाला स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश,

(रिपोर्ट – विजय सैनी )

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज राष्टीय हिंदू शक्ति संगठन (.महिला) द्वारा प्राइमरी पाठशाला पूर्वी झांसी की रानी पर स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया गया।
स्वामी जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए सरिता शर्मा अरोरा राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला )राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने कहा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भारत में मनाई जाती है । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म एम 1863 में, कोलकाता हुआ था । उन्होंने बताया कि स्वामी जी जब भारत गुलाम था । उस समय भी पूरे विश्व में भारतवर्ष का नाम रोशन किया था। स्वामी जी एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे सभी धर्मों के ज्ञाता थे । उन्हें वेद पुराण कुरान ग्रंथ साहब बौद्ध धर्म धर्म जैन धर्म ईसाई धर्म आदि ग्रंथों का अध्ययन किया था । वे विशेष रुप से आर्य समाज के मानने वाले थे उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस थे राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ऐसी महान विलक्षण प्रतिभा को प्रणाम करता है तथा अपनी युवा पीढ़ी को उनके पथ पर चलने की प्रेरणा देता है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरिता शर्मा अरोरा होती लाल शर्मा अमर कांत गुप्ता एडवोकेट सीता राम सुरेंद्र पाल मांगे राम ब्रजवीर एडवोकेट हरगोपाल सुखपाल सुषमा अलका सैनी एडवोकेट शशी गोयल अरुण बाला अमरेश विनोद चौहान अनुराधा वर्मा विपिन शर्मा संजीव मलिक श्याम वर्मा प्रमोद वर्मा संजीव शर्मा नीरज गौतम भारत शर्मा निरुपमा गोयल सीमा ठाकुर लक्ष्मी धीमान मनप्रीत हरजीत मोनिका आदि हिंदुवीर एवम वीरांगनाएं बड़ी संख्या मै उपस्थित रहे।

Leave a Comment