सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन बंद की गई एक्सरे सेवा,, यह है बड़ी बजह,, लोगों ने की यह मांग

X-ray service was stopped in the Community Health Center for three days, this is a big reason, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में तीन दिन एक्सरे सेवा बंद कर दी गयी है। चिकित्सालय में तीन दिन एक्सरे सेवा बंद होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। प्रबुद्धजनों ने चिकित्सालय में प्रतिदिन एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कर रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे सुविधा को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन आपरेटर राजेश चौहान की ड्यूटी लगी है। अभी तक सप्ताह भर एक्सरे सुविधा उपलब्ध थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने उनकी तीन दिन ड्यूटी कदौरा लगा दी। तीन दिन कदौरा ड्यूटी लगा देने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को एक्सरे सेवा बंद कर दी गई है। अब सिर्फ सोमवार, मंगलवार व बुधवार को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे सेवा उपलब्ध रहेगी। जनता को बताने के लिए सूचना भी चस्पा कर दी गयी है। सप्ताह में तीन दिन एक्सरे सेवा बंद होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है ।मरीजों की संख्या में जनपद में प्रथम स्थान पर चलने वाले चिकित्सालय में एक्सरे सुविधा बंद होने से जनता में नाराजगी है। नगर के दीपक शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, विनय निगम, उमेश दीक्षित, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार ने जिलाधिकारी से प्रतिदिन एक्सरे सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है जिससे मरीज व तीमारदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment