
Prayagraj news today । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब विवाह से एक दिन पहले एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती की लाश बाग में पड़ी मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र के दुलापुर मुसहा गांव निवासी रामचंद्र बिंद की 20 वर्षीय बेटी रीना का विवाह रविवार यानी तीन दिसंबर को होना था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात घर में गीत-संगीत का दौर चल रहा था तभी रीना छत पर सोने गई थी।आज सुबह घर में उस समय कोहराम मच गया जब उन्हें पता चला कि रीना की लाश शनिवार को घर से दूर बगीचे में तालाब किनारे उसकी खून से सनी लाश मिली। गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। मौके पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई। पुलिस को एक युवक पर शक है जो घटना के बाद से गायब है। रीना का मोबाइल फ़ोन जांच के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
